एक माह में चार अधिवताओं के निधन से आहत है संघ, कल डीबीए हॉल में होगी शोक सभा, अधिवक्ता अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन

एक माह में चार अधिवताओं के निधन से आहत है संघ, कल डीबीए हॉल

Bhagalpur - बीते एक माह में भागलपुर व्यवहार न्यायालय के चार वरीय अधिवक्ताओं का आकस्मिक निधन ने अधिवक्ता समाज के बीच शोक की लहर उत्पन्न कर दिया है, जिससे अधिवक्ता संघ काफी आहत हैं। इसको देखते हुए जिला बार एसोसिएशन भागलपुर के संयुक्त सचिव अजय कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर बताया है कि आगामी 20 दिसम्बर दिन शनिवार को सुबह 11 बजे डीबीए हॉल में एक शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। 

इस दौरान संघ के सदस्यों व अधिकारियों द्वारा दिवंगत अधिवक्ता मनोज कुमार यादव, रामेश्वर नारायण सिन्हा, सैय्यद इरशाद नबी व प्रमोद कृष्ण झा की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। जारी पत्र में श्री मिश्रा ने विशेष रूप से अधिवक्ता समाज से आग्रह करते हुए कहा है कि जो लोग आज चले गए वो भी हमारे बीच कल एक सदस्य थे। हमें उनके किये योगदान को भुलाना नहीं चाहिए। इ

सलिए एक चंद घंटे हमे भी उनकी स्मृति को याद कर एक भावभीनी श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित करनी चाहिए। इसके लिए सब्बि को एकजुट होना चाहिए। यह तभी सम्भव भी हो पाएगा जब हम शोक सभा के बाद कोई भी अदालती कार्य नहीं करेंगे।

भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट