Bihar Politics: बिहार कांग्रेस के लोकल नेताओं पर गिरेगा गाज, नपेंगे प्रखंड और जिलाध्यक्ष, मिला अल्टीमेटम, जानिए क्या है प्रदेश अध्यक्ष का प्लान

Bihar Politics: लोकल नेता जो किसी भी पार्टी की जान होते हैं जो पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करते हैं अब उन्हीं पर कार्रवाई करने की प्लानिंग कांग्रेस के नेतृत्व के द्वारा की जा रही है। लोकल नेताओं पर हार का ठिकरा फोड़ने के लिए कांग्रेस नेतृत्व तैयार

लोकल नेताओं पर होगी कार्रवाई - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी हार मिली। राजद जहां 25 सीट पर सिमट कर रह गई तो वहीं कांग्रेस के हिस्से में केवल 6 सीटें आई। महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद राजद और कांग्रेस दोनों पार्टियों में तनाव भी देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं ने पहले हार का ठिकरा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सिर पर फोड़ा तो वहीं अब वो हार का ठिकरा लोकल नेताओं पर फोड़ने की तैयारी में है। कांग्रेस नेतृत्व प्रखंड और जिला अध्यक्षों पर बड़ी कार्रवाई करने की फिराक में है।

बड़ी कार्रवाई की तैयारी में कांग्रेस नेतृत्व 

जानकारी अनुसार कांग्रेस अब संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी नेतृत्व चुनावी पराजय का आकलन करते हुए राज्य में मजबूत और कमजोर जिला व प्रखंड अध्यक्षों की पहचान करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि निष्क्रिय जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों पर कार्रवाई हो सकती है, जबकि उनकी जगह समर्पित और सक्रिय नेताओं को आगे लाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने यह जिम्मेदारी जिला पर्यवेक्षकों को सौंपी है। उन्हें अपने-अपने जिलों और प्रखंडों का दौरा कर संगठन की स्थिति का आकलन करने और मजबूत व कमजोर अध्यक्षों की सूची तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

9 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

इस संबंध में गुरुवार को पटना के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि वे 9 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय में जमा करें। बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना और अब तक किए गए संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा भी की गई। राजेश राम ने संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करने, जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाने और पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर जोर दिया।

दिल्ली में डेरा डाले असंतुष्ट नेता

इस बीच, बिहार कांग्रेस के असंतुष्ट गुट के नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। ये नेता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को हटाने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को असंतुष्ट नेताओं ने इस संबंध में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार शर्मा, भाई कुंदन गुप्ता, प्रवीण कुमार और रामचंद्र पासवान शामिल हैं।