Delhi Red Fort Metro: लाल किला विस्फोट पर बोले तेजस्वी यादव, कहा- 'राष्ट्रीय सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं, केंद्र पारदर्शी जांच करें'

Delhi Red Fort Metro: दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की और केंद्र सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की।

दिल्ली धमाके को लेकर तेजस्वी की प्रतिक्रिया- फोटो : social media

Delhi Red Fort Metro: दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम लाल किले के पास खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को फोन पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया, “आसपास खड़ी गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं।” अधिकारी के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घटना के सिलसिले में और जानकारी की प्रतीक्षा है। इस घटना के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ''दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट की दुःखद सूचना मिली। देश की राजधानी में ऐसे विस्फोट चिंताजनक और पीड़ादायक है। इस दर्दनाक हादसे में जिन परिवारों ने अपने निर्दोष प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में चाहे वो पुलवामा हो या पहलगाम। हम सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े रहे हैं। देश की सुरक्षा और संप्रभुता से महत्त्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि इस मामले की गहन जांच करें और निष्पक्ष व पारदर्शी कार्रवाई से जनता को आश्वस्त करें तथा दोषियों को कठोर से कठोर सबक सिखाए। आखिर कब तक भारतीय डर के साए में रहेंगे? जय हिंद!

रंजन की रिपोर्ट