Bihar Road Accident: बिहार में सबेरे सबेरे कुहासे का कहर, एक ही सड़क पर चार वाहन आपस में भिड़े, छह घायल, मचा अफरा-तफरी
Bihar Road Accident: सुबह घने कुहासे ने रफ़्तार को मात दे दी और लापरवाही के साथ मिलकर एक बड़ा सड़क हादसा करा दिया।
Bihar Road Accident: सुबह घने कुहासे ने रफ़्तार को मात दे दी और लापरवाही के साथ मिलकर एक बड़ा सड़क हादसा करा दिया। भोजपुर ज़िले के घनगाई थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर–देवराढ़ पथ पर आरा–मोहनिया फोरलेन ओवरब्रिज के पास एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में ट्रक चालक समेत कुल छह लोग ज़ख़्मी हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, सुबह के वक़्त घना कुहासा छाया हुआ था। इसी दौरान अनाज से लदा एक ट्रक फोरलेन ओवरब्रिज पर खड़ा था। कुहासे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। तभी पीछे से आ रहा एक खाली ट्रक अनाज लदे ट्रक को देख नहीं पाया और ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे के कुछ ही पलों बाद कुहासे के कहर ने और गाड़ियां लपेट लीं। खाली ट्रक के पीछे से आ रही एक क्रेन गाड़ी ने उसमें धक्का मार दिया और उसके तुरंत बाद एक स्विफ्ट डिज़ायर कार भी क्रेन से जा भिड़ी।
देखते ही देखते एक ही दिशा में चार वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खाली ट्रक के चालक और क्रेन गाड़ी में सवार पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए सड़क पर अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। संयोगवश, अनाज लदा ट्रक टक्कर के बाद वहां से निकल गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार एक घायल की स्थिति गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी की जा रही है। घायलों के उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि कुहासे के मौसम में हाईवे और ओवरब्रिज पर खड़े वाहनों की अनदेखी और रफ़्तार की जल्दबाज़ी किस तरह जानलेवा साबित हो रही है।
रिपोर्टर-आशीष कुमार