मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने उड़ा दी पटना और रेल पुलिस की नींद, घंटों रहे परेशान, जानें क्या है पूरा मामला

BIHAR CRIME - पटना से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने रेल पुलिस और पटना पुलिस को घंटों परेशान किए रखा। इस दौरान पड़ोसी राज्य की पुलिस की मदद ली गई। जिसके बाद युवक को पकड़ा जा सका।

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने उड़ा दी पटना और रेल पुलिस की नींद, घंटों रहे परेशान, जानें क्या है पूरा मामला
रेल पटरी को उड़ाने की मिली धमकी- फोटो : ANIL KUMAR

PATNA – मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पटना पुलिस और रेल पुलिस की नींद उड़ा दी। स्थिति ऐसी कि 24 घंटे तक सभी परेशान रहे। इसके बाद पूरे मामले का सच सामने आया। 

दरअसल एक बार फिर ट्रेन उड़ाने की धमकी मिली थी। खबर मिलने के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया। रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जिसमें जांच की सुई झारखंड तक पहुंच गई। जहां एक जिस नंबर से मैसेज किया गया, उसे पकड़ा गया,लेकिन उसने मैसेज की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने बताया कि फोन किसके पास हो सकता है।

पूरे मामले के बाबत जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि 31 जनवरी 2025 को रात्रि में पटना एम्स के पेशेंट लाइजनिंग ऑफिसर के cog  नंबर 7462068118 पर एक कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने रेल पटरी को उड़ाने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एम्स कर्मी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में पटना पुलिस और रेल पुलिस ने मामले को संज्ञान में आते ही धमकी दिए गए नंबर की जांच की।

झारखंड के निवासी के नाम पर नंबर

 इसके बाद बताया जा रहा है कि धमकी दिए जाने वाला उक्त नंबर 74 620 6 8 118 झारखंड राज्य के चुटिया निवासी धर्मेश्वर लोहरा के नाम पर निर्गत है । जिसका पता चलते ही पटना रेल एसपी ने झारखंड पुलिस के बढ़िया अधिकारियों से संपर्क साधा और इस पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद झारखंड पुलिस में इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करते हुए उक्त मोबाइल धारक धर्मेश्वर लोहरा को गिरफ्तार किया है। 

भाई ने किया था कॉल

पटना रेलवे एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धर्मेश्वर लोहरा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये नंबर उसके नाम से निर्गत है उसने अपनी मां को ये दिया था। वही उसका भाई बादल लोहड़ा ने कॉल कर ये धमकी दी है। गिरफ्तार धर्मेश्वर लोहरा ने कहां की उसका भाई बादल लोहड़ा मानसिक रूप से कमजोर है फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की करवाई मे जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

     

Editor's Picks