Ritlal Yadav News: रीतलाल यादव की सुरक्षा पर डीजीपी ने दिया बड़ा बयान, विधायक की पत्नी ने बड़े पुलिस अधिकारी से बताया था जान का खतरा
Ritlal Yadav News: विधायक रीललाल यादव की जान को खतरा होने के आरोपों के बाद डीजीपी विनय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने विधायक की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Patna - दानापुर विधायक रीतलाल यादव की पत्नी ने पटना के बड़े पुलिस अधिकारी से जान का खतरा होने की बात कही थी. जिस पर अब डीजीपी विनय कुमार ने बड़ा बयान दिया है। आज पटना में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि विधायक की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी पेशी
उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी जेल प्रशासन की है जिसपर मुख्यालय स्तर से नजर रखी जा रही है।वही डीजीपी ने कहा कि उनकी सुरक्षा के मद्देनजर गवाही या पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से कराया जाएगा। ज्ञात हो कि दानापुर विधायक रीतलाल यादव फिलहाल भागलपुर जेल में शिफ्ट किए गए है जहां जान से मारने की धमकी दिए जाने मामले पर जेल में अनशन पर बैठे हैं।।
इस दौरान डीजीपी विनय कुमार ने एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन, आईजी जितेंद्र राणा, ssp कार्तिकेय शर्मा, वेस्ट एसपी भानु प्रताप सिंह, साइबर थाना डीएसपी सह थानाध्यक्ष नीतीश चन्द्र धारिया के साथ औचक निरीक्षण के बाद पटना पश्चिमी कार्यालय में लगभग डेढ़ घंटे तक समीक्षा बैठक कर अपराध नियंत्रण,अपराध अनुसंधान और लॉ एंड आर्डर की पूरी जानकारी हासिल की है ।
उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के जल्द निष्पादन करने पर भी बल देने को कहा है। वही हत्या के मामले में गिरावट और हत्या की घटनाओं का उद्भेदन में 90 प्रतिशत से ज्यादा मामले का उद्भेदन हुआ है। होने की बात डीजीपी ने कही है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने मिली रीतलाल की पत्नी रिंकी देवी
विधानसभा अध्यक्ष के स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर रिंकू देवी ने विधानसभा अध्यक्ष ने मुलाकात की। इस दौरान रिंकू देवी ने कहा कि, मेरे पति को विधायक होने के बावजूद जेल में एकांत कमरे में रखकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें इलाज से वंचित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी जेल से कोर्ट ले जाने के दौरान उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं।
रिंकू देवी का दावा
रिंकू देवी ने दावा किया कि उनके पति के अलावा परिवार के कई पुरुष सदस्य भी न्यायिक हिरासत में हैं, इसके बावजूद करीब 300 पुलिसकर्मी आधी रात को उनके घर की दीवार फांदकर धमकी देने पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि, अगर मैंने उस अधिकारी का नाम लिया, तो वो मुझे और मेरे बच्चों को भी मार डालेंगे। विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध है कि मेरे पति के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार की जांच कराई जाए।
पटना से अनिल की रिपोर्ट