Bihar Politics: प्रधानमंत्री के पूर्णिया दौरे को दिलीप जायसवाल ने बताया ऐतिहासिक, इतने हजार करोड़ की देंगे सौगात, विपक्ष पर भड़के

Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बताया है।

पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा - फोटो : social media

Bihar Politics:  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल होने वाले पूर्णिया दौरे को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार को 45,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इसमें थर्मल पावर योजनाएं, कई नई ट्रेनों का शुभारंभ, सड़क और रेलवे की बड़ी परियोजनाएं शामिल होंगी।

विपक्ष को रास नहीं आ रहा विकास 

जायसवाल ने कहा कि बिहार के विकास की रफ्तार को देखकर विपक्ष पूरी तरह से घबराया हुआ है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष को बैलगाड़ी और हाथी पसंद है, उन्हें विकास रास नहीं आता। यही वजह है कि वे उल्टे-सीधे मुद्दे उठाते हैं और कभी प्रधानमंत्री की मां से जुड़े वीडियो जारी करके राजनीति करने की कोशिश करते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और विकास बनाम नकारात्मक राजनीति के बीच फैसला आने वाले चुनाव में साफ हो जाएगा। 

आधी आबादी में उत्साह

वहीं एनडीए ने अपने कार्यकर्ता सम्मेलनों का पांचवां चरण शुरू करने की घोषणा कर दी है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि अब तक चार चरणों में 141 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा चुका है और चौथे चरण की समाप्ति तक यह संख्या 154 तक पहुंच जाएगी। इसके लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ने हर जगह चट्टानी एकता का परिचय दिया है। जहां-जहां सम्मेलन हुआ, वहां भारी भीड़ उमड़ी और सबसे बड़ी बात यह रही कि इनमें महिलाओं की भागीदारी आधी से ज्यादा रही। 

विपक्ष पर भड़के 

जायसवाल ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विरोधी सिर्फ सवाल खड़े करते हैं, जबकि नीतीश कुमार की सरकार ने लगातार विकास कार्य किए हैं। तेजस्वी यादव द्वारा पूर्णिया के अस्पताल का हाल दिखाने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिनके राज में अस्पताल बनते ही नहीं थे, आज वे विकास पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार में हर जिले में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बने हैं। विपक्ष झूठी तस्वीरें दिखाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।