Bihar News : बिहार की जनता ने किया ऐलान- नहीं चाहिए लालटेन युग ! एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के पांचवे चरण की घोषणा, राजद पर बरसे जायसवाल

बिहार में एनडीए के सभी घटक दलों द्वारा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है. इसका चार चरण पूरा हो चूका है और पांचवे चरण की तिथि एवं जिलों का नाम शुक्रवार को घोषित किया गया.

NDA joint workers conference
NDA joint workers conference- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राज्य के सभी जिलों में एनडीए की एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए NDA ने 15 जनवरी से  संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की है. संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के अगले चरण को लेकर शुक्रवार को बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बड़ी घोषणा की. 


जदयू कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि NDA संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का पांचवा चरण 27 फरवरी से शुरू होगा. 30 मार्च तक पांचवे चरण में अलग अलग जिलों में एनडीए के सभी घटक दल के नेता एक साथ अपनी एकजुटता का परिचय देंगे. 


उन्होंने कहा कि NDA संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के पांचवे चरण में 27 फरवरी समस्तीपुर, 1 मार्च मधेपुरा, 9 मार्च शेखपुरा, 22 मार्च मुंगेर, 23 मार्च पूर्णिया, 23 मार्च कटिहार, 29 मार्च भागलपुर, 29 मार्च नवगछिया और 30 मार्च बांका में कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि हमने सोचा नहीं था एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता इतनी बड़ी तादात में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे,लेकिन काफी संख्या ने कार्यकर्ता हर जिले में आ रहे हैं. 


जायसवाल ने कहा कि  NDA संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में अब तक हमने जिन जिलों का दौरा किया है उसमें पूरी यात्रा में तमाम जगहों पर हम जहां घूम रहे है वहां लोग कह रहे हैं कि हमें अब लालटेन युग नहीं चाहिए. उन्होंने एनडीए के नेतृत्व में बिहार में हुए कामों से आम लोगों में अत्यंत उत्साह का दावा किया.  


2025 का लक्ष्य अब छोटा

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा मुझे खुशी हो रही है कि कल हमने चौथा चरण पूरा कर लिया है. एनडीए के कार्यकर्ताओं में जोरदार  उत्साह है. यह हमारे लिए शुभ संकेत है. इससे यह तय है कि 2025 में हमने जो लक्ष्य रखा है वो अब छोटा लग रहा है. 

अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks