Bihar News: नाव पर चढ़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस ने की फायरिंग, 3 गिरफ्तार

Bihar News: बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीसराय घाट के पास रविवार सुबह करीब 11 बजे नाव से नदी पार करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई।

पुलिस ने की फायरिंग - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बख्तियारपुर का है। रविवार को दो पक्षों में हिसंक झड़प हुई। जिसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी।  इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।   

स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने की फायरिंग 

दरअसल, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीसराय घाट के पास रविवार सुबह करीब 11 बजे नाव से नदी पार करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। विवाद के दौरान दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए, जिनकी पहचान संतोष पासवान, उमेश कुमार, संजीव कुमार और मन्नू पासवान के रूप में हुई है।

पुलिस की जांच जारी 

घटना के बाद तनाव इतना बढ़ा कि कुछ लोग एक युवक का पीछा करते हुए उसे खदेड़ते हुए अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा गांव तक पहुंच गए। स्थिति की गंभीरता और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अथमलगोला थाना पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद हालात काबू में आए। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रशासन के अनुसार मौजूदा हालात पूरी तरह सामान्य हैं।

बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट