Double decker bus:पटना की सड़कों पर आज से दौड़ेगी डबल डेकर बस, नीतीश सरकार ने दिया राजधानी को नया तोहफ़ा, गंगा किनारे सैर अब सौ रुपये में
Double decker bus: पटना की जनता और पर्यटकों को आज से सफ़र का नया मज़ा मिलने वाला है।पटना की सड़कों पर आज से डबल डेकर बस दौड़ेगी ...
double decker bus:बिहार की राजनीति में जहां आए दिन आरोप-प्रत्यारोप का तूफ़ान उठता है, वहीं नीतीश सरकार ने राजधानी पटना की जनता को एक ऐसा तोहफ़ा दिया है, जो सियासी बयानबाज़ी के बीच सीधे दिलों में उतरने वाला है। पटना में आज से डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है। यह न केवल पर्यटन के लिहाज़ से एक बड़ा कदम है बल्कि नीतीश कुमार की सरकार की उस रणनीति का हिस्सा भी है, जिसमें राजधानी को देश-दुनिया के नक्शे पर और चमकाने की कोशिश की जा रही है।
मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे, पर्यटन मंत्री राजू सिंह जेपी गंगा पथ पर इस डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शुरुआती चरण में यह बस दीघा रोटरी से लेकर पटना सिटी के कंगनघाट तक चलेगी। खास बात यह है कि इस सफ़र का किराया रखा गया है सिर्फ़ सौ रुपये, यानी आम आदमी भी बिना जेब पर बोझ डाले इस शानदार अनुभव का हिस्सा बन सकेगा।
पर्यटन विभाग की मानें तो यह सिर्फ़ एक बस से शुरुआत है। अगर जनता और पर्यटक इसे हाथों-हाथ लेते हैं तो आने वाले समय में ऐसी कई और बसें पटना की सड़कों पर दौड़ती नज़र आएंगी। अभी तक पूरे बिहार में कहीं भी डबल डेकर बस सेवा का संचालन नहीं था, लिहाज़ा यह राजधानी के लिए ऐतिहासिक शुरुआत मानी जा रही है।
डबल डेकर बस की सबसे बड़ी ख़ासियत होगी उसका ऊपरी मंज़िल से दिखने वाला दृश्य। यात्री सफ़र के दौरान गंगा की लहरों का नज़ारा करेंगे और किनारे बसे प्राचीन मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक भवनों की झलक पाएंगे। इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस में एक टूरिस्ट गाइड भी होगा, जो यात्रियों को दर्शनीय स्थलों का रोचक इतिहास सुनाएगा।
नीतीश सरकार जहां विकास को लेकर विपक्ष के हमलों का सामना करती रही है, वहीं यह योजना सत्ता पक्ष के लिए प्रचार का हथियार भी बन सकती है। विपक्षी दल कह सकते हैं कि “जनता रोज़मर्रा की समस्याओं से जूझ रही है और सरकार बस दिखावे में उलझी है।” लेकिन समर्थक इसे बिहार के बदलते चेहरे की मिसाल बताते हुए कहेंगे कि “गंगा के किनारे अब पटना भी दिल्ली और मुंबई की तरह आधुनिक अनुभव देगा।”