Bihar Crime:मकान का सौदा हुआ पूरा, बकाया नहीं मिलने से हताश महिला ने की आत्महत्या

Bihar Crime: मकान बेचने के बाद बकाया पैसा न मिलने और घर खाली करने के दबाव के कारण एक महिला ने आत्महत्या कर ली।

Bihar Crime:मकान का सौदा हुआ पूरा,  बकाया नहीं मिलने से हताश
बकाया नहीं मिलने से हताश महिला ने की आत्महत्या- फोटो : reporter

Bihar Crime: गया जी में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ मकान बेचने के बाद बकाया पैसा न मिलने और घर खाली करने के दबाव के कारण एक महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

गया जी के नवागढ़ी मोहल्ले की रहने वाली निशा नंदन (मृतका) ने ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। उनके पति श्याम नंदन प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण अपना मकान ₹1.11 करोड़ में वैभव चंद सिंह को बेचा था। वैभव चंद सिंह ने ₹55 लाख एडवांस के तौर पर दिए और एक साल के भीतर बाकी पैसे देने का वादा करके मकान की रजिस्ट्री करवा ली।

जब परिवार ने बकाया पैसे की माँग की, तो वैभव चंद सिंह टाल-मटोल करने लगा। हाल ही में, वैभव सिंह कुछ अन्य लोगों के साथ उनके घर आए और जबरदस्ती घर खाली करने की धमकी दी। इस घटना से घबराकर निशा नंदन ने ज़हर खा लिया।

परिवार ने निशा नंदन को तुरंत अस्पताल पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार