Bihar News : नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एड्स सोसाईटी ऑफ इंडिया’’ के 16 वें सम्मेलन में शामिल होंगे डॉ.दिवाकर तेजस्वी, देश विदेश के कई एड्स विशेषज्ञ होंगे शामिल
Bihar News : पहल के चिकित्सा निदेशक डॉ दिवाकर तेजस्वी को अहमदाबाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑॅफ एड्स सोसाईटी ऑफ इंडिया’’ के 16वें सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है..,पढ़िए आगे

अहमदाबाद जायेंगे डॉ दिवाकर तेजस्वी - फोटो : SOCIAL MEDIA
PATNA : पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेथफुल एप्रोच फॉर लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ0 दिवाकर तेजस्वी को आगामी 21 से 23 फरवरी 2025 तक अहमदाबाद, गुजरात में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑॅफ एड्स सोसाईटी ऑफ इंडिया’’ के 16वें सम्मेलन में उद्घाटन सत्र के चेयरमैन के रूप में आमंत्रित किया गया है।
इस 3 दिवसीय राष्ट्रीय एड्स सम्मेलन में देश विदेश के अनेकों एड्स विशेषज्ञ भाग लेगें। इसमें एड्स के रोक थाम, उपचार के बारे में भारत एवं विश्व द्वारा किए जा रहे शोधों की विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसकी जानकारी पहल के कार्यक्रम सहायक संजय कुमार सिन्हा ने दी
विदित है कि आज एड्स की दवाओं द्वारा इसका कारगर उपचार संभव है एवं एड्स रोगी चिकित्सीय देख-रेख में एक सामान्य जीवन यापन व्यतीत कर सकते है। विश्व स्तर पर इस बीमारी को लेकर शोध किये जा रहे हैं।
Editor's Picks