Bihar News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ सुनील ने किया झंडोत्तोलन, देशवासियों के दिया खास संदेश
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ सुनील ने झंडोत्तोलन किया। साथ ही उन्होंने देशवासियों को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि, ना कभी थके हैं पैर ना कभी हिम्मत हारी हैं, जज्बा है परिवर्तन का इसलिए सफर अब भी जारी है।
Bihar News: अधीक्षण अभियंता(निरूपण) बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, बेसा के पूर्व महासचिव एवं इण्डेफ (पूर्व) के उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने अभियंताओ एवं भारी जनसमूह की उपस्थिति मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कर तिरंगा को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है एवं इसकी रक्षा हम अभियंतागण दिन रात मिहनत कर राज्य को विकास की ऊंचाई पर पहुंचाने के माध्यम से कर रहे है।
सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना अररिया पुलिस लाइन को रिकॉर्ड समय मे पूरा किया गया है एवं मधेपुरा पुलिस लाइन तथा किशनगंज पुलिस लाइन का निर्माण कार्य अन्तिम चरण मे है।अन्य परियोजनाए या तो पूर्ण हो चुकी है अथवा पूर्ण होने के कगार पर है जो राज्य के विकास मे अभियंताओ के योगदान को परिलक्षित करता है।
परन्तु कई विभागों में अभियंताओं पर प्रशासनिक अत्याचार एवं जाच के नाम पर प्रताड़ना जैसी कार्रवाई के माध्यम से स्वतंत्रता की मूल भावना को पराजित की जा रही है। परन्तु हम अभियंतागण इन हरकतों से विचलित होने वाले नहीं है। हम अभियंतागण जान की बाजी लगाकर राज्य और देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करते रहे है।
भविष्य मे भी तिरंगे की आन-बान-शान की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अन्त में डॉ चौधरी निम्न पंक्तियो के साथ अपनी बात समाप्त की- शान न इसकी जाने पाये....आखिर जान भले ही जाये।