Bihar News: बेसा के पूर्व महासचिव डॉ. सुनील कुमार चौधरी को किया गया सम्मानित, कोरोना काल में किए थे उत्कृष्ट सेवा

Bihar News: सम्मान प्रदान करने वाली संस्था ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान डॉ. चौधरी ने कोरोना पीड़ित अभियंताओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की जान बचाने के लिए निरंतर और प्रभावी प्रयास किए। उन्होंने मानवता और सामाजिक सरोकार का परिचय

बेसा के पूर्व महासचिव को किया गया सम्मानित - फोटो : social media

Bihar News: आपदा रोधी एवं पर्यावरण के अनुकूल समाज निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ (बेसा) के पूर्व महासचिव एवं पथ निर्माण विभाग, बिहार के अधीक्षण अभियंता डॉ. सुनील कुमार चौधरी को ‘सेवा भाव सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अयाची नगर युवा फाउंडेशन, मधुबनी की ओर से कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट सामाजिक सेवा और आपदा रोधी तकनीकों को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदान किया गया।

डॉ. सुनील कुमार चौधरी को किया गया सम्मानित  

सम्मान प्रदान करने वाली संस्था ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान डॉ. चौधरी ने कोरोना पीड़ित अभियंताओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की जान बचाने के लिए निरंतर और प्रभावी प्रयास किए। उन्होंने मानवता और सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए आपदा रोधी समाज निर्माण की दिशा में सराहनीय भूमिका निभाई।

टीकाकरण के प्रति किया जागरुक 

कोरोना काल के दौरान डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन, दवाइयां, ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्लाज्मा ऑन कॉल के माध्यम से प्लाज्मा की व्यवस्था भी कराई। इसके अलावा उन्होंने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया और कोरोना रेजिलिएंट फोरम के माध्यम से मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराकर सैकड़ों लोगों की जान बचाने में अहम योगदान दिया।

आमजनों तक पहुंचाई सुविधाएं 

आपदा रोधी समाज निर्माण आंदोलन के अग्रणी चेहरे बन चुके डॉ. चौधरी ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय तकनीकी और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन, कोरोना संक्रमण से बचाव और पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने भवन, सड़क और पुलों की भूकंप रोधी क्षमता बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कई अभिनव पहल की हैं, जो समाज, राज्य और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण की दिशा में समर्पण 

सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि यह सम्मान उन्हें आपदा रोधी समाज और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण की दिशा में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा। गौरतलब है कि डॉ. सुनील कुमार चौधरी को अब तक 28 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं तथा उनके 206 शोध पत्र विभिन्न प्रतिष्ठित जर्नल और सम्मेलनों में प्रकाशित हो चुके हैं।