Mokama Murder: दुलारचंद की चुनावी हत्या, लोकतंत्र की हत्या..जेल में बंद रीतलाल यादव ने जताया शोक

Mokama Murder: मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव जी की हत्या अत्यंत ही दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र में इस प्रकार की वैमनस्यता एवं हिंसा घोर अति निंदनीय है। इनकी चुनावी हत्या लोकतंत्र की हत्या हैं।

रीतलाल यादव ने जताया शोक - फोटो : social media

Mokama Murder:  बिहार का सबसे हॉट सीट मोकमा विधानसभा सीट मतदान के 7 दिन पहले ही दहल उठा है। बीते दिन मोकामा में जनसुराज और जदयू समर्थकों के बीच चुनावी झड़प हुई। दोनों पार्टियों के समर्थकों ने जमकर एक दूसरे पर पत्थर फेंके, गाड़ियां तोड़ी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन क्षतिग्रस्त वाहनों को बरामद किया। इनमें से एक वाहन में मोकमा के जाने माने व्यक्ति और राजद के पुराने नेता दुलारचंद यादव का शव मिला। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दुलारचंद के परिजनों ने जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह पर दुलारचंद की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं अब इस मामले में दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि रीतलाल यादव फिलहाल भागलपुर जेल में बंद हैं। हालांकि उनके सोशल मीडिया पर ट्विट के माध्यम से दुख व्यक्त किया गया है। 

रीतलाल यादव ने जताया शोक 

रीतलाल यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव जी की हत्या अत्यंत ही दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र में इस प्रकार की वैमनस्यता एवं हिंसा घोर अति निंदनीय है। इनकी चुनावी हत्या लोकतंत्र की हत्या हैं। इस राजनीतिक हत्या की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा मिले। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके समस्त परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दें"।

दुलारचंद की मौत के बाद बवाल  

दरअसल, बाढ़ अनुमंडल के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को हिंसा भड़क गई। घोसवरी थाना क्षेत्र के बासवान चक में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच पथराव और मारपीट की घटना हुई। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए। इसी घटना में राजद के पुराने कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में मोकामा में बवाल हुआ है। मोकामा में मतदान पहले चरण में 6 नवंबर को होना है। 

चुनावी सरगर्मी के बीच तनाव का माहौल 

ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि, दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से बाढ़ और मोकामा इलाके के लोग सहमे हुए हैं, वहीं चुनावी सरगर्मी के बीच तनाव का माहौल गहराता जा रहा है।