BIHAR NEWS - प्रतिमा विसर्जन के दौरान असमाजिक तत्वों ने जमकर मचाया उत्पात, दुकान में की तोड़फोड़, तमाशाबीन बनी रही पुलिस
प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस की मौजूदगी में असमाजिक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की है। इस दौरान उन्होंने एक चश्मा दुकान को भी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान उन्हें रोकने की सारी कोशिश नाकाम रही।
PATNA - राजधानी पटना में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की प्रशासन और पुलिस की कोशिश को असमाजिक तत्वों को बिगाड़ने की कोशिश की है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की है। इस दौरान एक चश्मा दुकान को नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत अपने पूरे पुलिस फोर्स के साथ स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।
मामला पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर छात्रावास में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्वों द्वारा कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित दिनकर चौक के समीप चश्मे के बंद दुकान को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ किया है। बताया गया कि सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलुस में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। किसी के द्वारा विधि व्यवस्था को भंग न किया जा सके इसको लेकर भारी संख्या में रेफ़ सहित कई थानों की पुलिस के साथ बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिस दरम्यान पुलिस के सामने जुलुस में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किया गया है।
फिलहाल इस तोड़फोड़ के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है जुलूस को गांधी मैदान थाना क्षेत्र इलाके से मरीन ड्राइव होते हुए दीघा थाना क्षेत्र स्थित जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कृत्रिम घाट पर प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की गई है जहां अधिकतर प्रतिमाओं का विसर्जन होगा ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट