Chhath puja special train: छठ पर्व के बाद यात्रियों की भीड़ के लिए पूर्व मध्य रेलवे की बड़ी तैयारी, पटना में बना वॉर रूम
Chhath puja special train: छठ पूजा पर यात्रियों की वापसी यात्रा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष तैयारियां शुरू की हैं। पटना सहित प्रमुख स्टेशनों पर वॉर रूम, हेल्प बूथ और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
Chhath puja special train: छठ महापर्व के समापन के साथ ही बिहार से बाहर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे प्रशासन का मकसद है कि वापसी यात्रा सुरक्षित, आरामदायक और बिना किसी अव्यवस्था के पूरी हो।
पटना वॉर रूम से जारी किए गए निर्देश
पटना स्थित पाटलिपुत्र रेल परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बताया कि इस बार छठ के बाद यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर होगी। इसी को देखते हुए रेलवे ने सभी जोन और मंडलों को अलर्ट कर दिया है।हर मंडल में कंट्रोल रूम और वॉर रूम बनाए गए हैं,जहां से भीड़, सुरक्षा और ट्रेनों की आवाजाही पर चौबीसों घंटे नज़र रखी जाएगी।
12 हज़ार से ज़्यादा त्योहार विशेष ट्रेनें
महाप्रबंधक ने कहा कि इस बार अन्य राज्यों से लाखों लोग छठ पूजा के लिए बिहार आए हैं और उनकी वापसी अगले सप्ताह शुरू होगी। यात्रियों की जरूरत को देखते हुए 12,000 से अधिक त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।रेलवे ने यह भी कहा कि अगर भीड़ बढ़ी तो ट्रेनें और बढ़ाई जाएंगी। सभी टिकट काउंटर 24 घंटे खुले रहेंगे,और घोषणाओं के जरिए यात्रियों को रीयल-टाइम अपडेट दी जाएगी।यात्रा की मांग का आकलन UTS और टिकटिंग डेटा से किया जाएगा ताकि ट्रेनें वहीं भेजी जा सकें जहां ज़रूरत हो।
स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के इंतज़ाम
दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, वाराणसी और धनबाद मंडल के प्रमुख स्टेशनों परयात्रियों की सहायता के लिए क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं बूथ लगाए जा रहे हैं।इसके साथ ही 24 घंटे चिकित्सा सहायता केंद्र,महिला सुरक्षा टीमें, और RPF-GRP के संयुक्त गश्त दस्ते भी सक्रिय रहेंगे। अत्यधिक भीड़ वाले इलाकों में डॉग स्क्वॉड और CCTV निगरानी बढ़ाई गई है। केंद्रीय वॉर रूम से सभी मंडलों को लगातार सुरक्षा संबंधी निर्देश भेजे जा रहे हैं।
महिला यात्रियों और परिवारों के लिए विशेष सुरक्षा
छत्रसाल सिंह ने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।इस बार हर भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर महिला RPF कर्मियों की विशेष टीमें रहेंगी। साथ ही स्काउट्स और गाइड्स यात्रियों की मदद में तैनात किए जाएंगे। रेलवे पटरियों के पास और घाटों के नजदीक भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे ताकि श्रद्धालु और आम यात्री दोनों सुरक्षित रहें।
भीड़ प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन का समन्वय
वापसी यात्रा के दौरान किसी भी स्टेशन पर अव्यवस्था न हो इसके लिए GRP, RPF और जिला प्रशासन के बीच समन्वय बढ़ाया गया है। सभी प्रमुख स्टेशनों पर अलग एंट्री और एग्ज़िट गेट,बैरिकेडिंग और विशेष साइन बोर्ड लगाए गए हैं।स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल, साफ टॉयलेट और प्रतीक्षालयों की व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है। रेलवे ने कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो,इसके लिए अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और तुरंत निर्णय लेंगे।
पटना से समीक्षा बैठक की जानकारी
पटना के पाटलिपुत्र वॉर रूम में बुधवार को महाप्रबंधक ने सभी मंडलों के DRM और विभागाध्यक्षों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में सीपीआरओ सरस्वती चंद्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। बैठक में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, टिकटिंग और त्योहार ट्रेनों के संचालन पर गहराई से चर्चा की गई। महाप्रबंधक ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्टेशन पर अफरा-तफरी या असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी मौके पर सतर्क रहें और त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”