Bihar STET 2025: बिहार STET और TRE-4 को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, अभ्यर्थियों को इस दिन मिलेगी खुशखबरी

Bihar STET 2025: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार एसटीईटी और टीआरई-4 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि कब दोनों परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान - फोटो : reporter

Bihar STET 2025: राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थी लगातार TRE-4 के पहले STET को कराने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 8 से 10 दिन में वो अहम फैसला लेंगे। दरअसल, टीआरई-4 को कराने से पहले अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि एसटीईटी कराई जाए। जब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया। शिक्षा मंत्री के बयान से अभ्यर्थियों को संकेत मिल रही है कि सरकार एसटीईटी कराने पर विचार कर सकती है। 

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान 

शिक्षा मंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि, "अभ्यर्थियों की मांग पर विचार चल रहा है। 10 दिनों के भीतर अहम फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, STET और TRE 4 की परीक्षा जल्द आयोजित की जा सकती है"। उन्होंने कहा कि टीआरई को लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि STET को लेकर जो अभ्यर्थियों की मांग की उसपर विचार किया जा रहा है। दोनों ही संभावनाएं  देखी जा रही है। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि STET की परीक्षा TRE-4 से पहले लेना है या TRE-5 के पहले। फिलहाल विचार किया जा रहा है। 

चुनाव बाद होगा TRE-5

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जल्द ही TRE-4 की अधियाचन बीपीएससी को भेजा जाएगा। जिसके बाद हजारों लोगों की भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। उन्होंने TRE-5 को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद TRE-5 की परीक्षाएं कराई जाएगी। TRE-5 में TRE-4 से भी अधिक पदों पर बहाली कराई जाएगी। 

जल्द ही शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया  

शिक्षा मंत्री ने हाल ही में कहा था कि विभाग ने अब तक 2.5 लाख शिक्षकों को नौकरियां दे चुका है और ये सारी प्रक्रिया पूरी पारदर्शी तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि हम मेरिट के हिसाब से भर्ती करते हैं किसी भी तरह की गड़बड़ी या पक्षपात नहीं की जा सकती। शिक्षा मंत्री की मानें तो टीआरई-4 के लिए अधियाचन तैयार है और जल्द ही बीपीएससी को भेज दिया जाएगा। वहीं एसटीईटी को लेकर भी विभाग विचार कर रहा है। इस पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा।