Bihar Teacher Transfer - सरकारी शिक्षकों को ट्रांसफर का आवेदन वापस लेने की मियाद पूरी, इतने हजार टीचरों ने एप्लीकेशन लिया वापस

Bihar Teacher Transfer - बिहार में शिक्षकों को अपने ट्रांसफर से जुड़े आवेदन को वापस लेने की आखिरी मियाद आज पूरी हो गई। इस दौरान इतने हजार शिक्षकों ने अपना आवेदन वापसल लिया है।

शिक्षकों को ट्रांसफर आवेदन वापस लेने की मियाद खत्म- फोटो : NEWS4NATION

Patna – बिहार में शिक्षकों को अपने ट्रांसफर के आवेदन को वापस लेने को लेकर दी गई मियाद आज खत्म हो गई है। शिक्षा विभाग के पोर्टल से स्थानातंरण संबंधी आवेदन वापस लेने का विकल्प को आज से बंद कर दिया। इस दौरान लगभग आठ हजार शिक्षकों ने अपना आवेदन वापस लिया है। 

आवेदन लेनेवाले शिक्षकों में कई को विद्यालय आवंटित

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आवेदन वापस ले चुके शिक्षकों का अब तबादला नहीं होगा। ऐसे शिक्षक अपने वर्तमान पदस्थापन वाले विद्यालय में ही बने रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि  विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर स्थानातंरण का आवेदन वापस लेने का विकल्प बंद होने तक आठ हजार से अधिक शिक्षक अपना आवेदन वापस ले चुके थे। इनमें ऐसे शिक्षक भी हैं, जिनका स्थानातंरण के बाद विद्यालय आवंटित हो चुका था।

एक लाख 90 हजार आवेदन

शिक्षा विभाग ने ऐच्छिक स्थानातंरण के लिए शिक्षकों से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आनलाइन आवेदन मांगा था। उसके बाद ऐच्छिक स्थानातंरण के लिए एक लाख 90 हजार शिक्षकों द्वारा आवेदन किया गया। उनमें से एक लाख तीस हजार शिक्षकों का स्थानातंरण किया गया। 

शिक्षकों को दिया गया था विकल्प

स्थानातंरण के बाद स्थानातंरित शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई। इस बीच शिक्षा विभाग ने स्थानातंरण के लिए आवेदन दे चुके शिक्षकों को यह मौका दिया कि अगर वे वर्तमान पदस्थापन वाले विद्यालय में बने रहना चाहते हैं, तो अपने स्थानातंरण का आवेदन ऑनलाइन वापस ले लें।  इसके लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन की ऑनलाइन वापसी के विकल्प दिया गया


.