चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, जानें कितने मतदाताओं के कट गए नाम

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने SIR के बाद मंगलवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने लिस्ट की सूची अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है

बिहार में अब कुल वोटर्स की संख्या 7.41 करोड़ हो गई है। फाइनल लिस्ट से 69 लाख नाम हटे हैं। 21 लाख नए नाम जुड़े हैं। ड्राफ्ट लिस्ट से जो 65 लाख नाम कटे थे उसमें 17 लाख नामों को लिस्ट में जोड़ा गया है।

आयोग ने बताया कि अब कोई भी मतदाता आधिकारिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अपने नाम और विवरण को देख सकता है. एसआईआर की प्रक्रिया के तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इसके साथ ही मृतक और डुप्लीकेट एंट्री को हटाया गया है. चुनाव आयोग के अनुसार जिन मतदाताओं ने अपना स्थानांतरण कराया था, उनके पते भी अपडेट कर दिए गए हैं.

हालांकि यह पहले से माना जा रहा था कि पूर्व में जारी ड्राफ्ट में जिन 65 लाख वोटरों का नाम काटा गया था. उनमें कुछ मतदाताओं के नाम फिर से जोड़े जा सकते  हैं।

बता दें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या कटवाने के लिए लोगों को करीब 60 दिन का मौका दिया था।

वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 1 अगस्त को जारी किया गया था और 1 सितंबर तक लोगों से दावा-आपत्ति का आवेदन लिया गया। बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 7.24 करोड़ मतदाता थे।