समय पर पूरा हो काम, लापरवाही बर्दाश्त नहीं': छपरा ग्रिड उपकेंद्र पर ऊर्जा मंत्री के कड़े तेवर

बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने छपरा में निर्माणाधीन 400 केवी ग्रिड उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने और समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने का निर्देश दिया ताकि सारण प्रमंडल में निर्बाध बिजली मिल सके।

Patna - बिहार के ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने रविवार को छपरा में बन रहे 400/220/132 केवी ग्रिड उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति पर चर्चा की और अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरी परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास के लिए अहम

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह ग्रिड उपकेंद्र बिहार के बुनियादी विद्युत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से न केवल सारण जिले बल्कि आसपास के इलाकों में भी निर्बाध (Uninterrupted) बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। यह ग्रिड क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

काम में तेजी लाने का निर्देश

मौके पर मौजूद निदेशक परियोजना और मुख्य अभियंता सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री को वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत कराया। जानकारी लेने के बाद ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिया कि ग्रिड उपकेंद्र के साथ-साथ इससे जुड़ी ट्रांसमिशन लाइनों के काम की गति भी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि जनता को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर बिजली देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कार्यकारी एजेंसियों ने दिया समय पर काम का भरोसा

इस निरीक्षण के दौरान निर्माण कंपनी मेसर्स केपीआईएल (KPIL) और मेसर्स केईसी (KEC) के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बिजली कंपनी के अधिकारियों और कार्यकारी एजेंसियों ने ऊर्जा मंत्री को आश्वस्त किया कि परियोजना को तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।