PATNA HIGHCOURT - 67वीं BPSC पेपरलीक की जांच कर रही ईओयू को लगा झटका, रिहा हुए अभियुक्तों के फैसले को ठहराया सही

PATNA HIGHCOURT - 67वीं BPSC परीक्षा पेपरलीक केस में ईओयू को बड़ा झटका लगा है। पटना हाईकोर्ट ने अभियुक्तों को बरी करने के नीचली अदालत के फैसले को सही ठहराते हुए क्रिमिनल रिविजन की याचिका को खारिज कर दिया है।

PATNA HIGHCOURT - 67वीं BPSC पेपरलीक की जांच कर रही ईओयू को लगा झटका, रिहा हुए अभियुक्तों के फैसले को ठहराया सही

PATNA - पटना हाईकोर्ट से 67वीं  बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में इओयू को राहत नहीं मिली हैं। कोर्ट ने इओयू की ओर से दायर क्रिमिनल रिवीजन को खारिज करते हुए निचली अदालत के फैसला को सही करार दिया है।

जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल  ने इस मामले पर सुनवाई की। ईओयू की ओर से कोर्ट को बताया गया कि 8 मई,2022 को 67 वीं बीपीएससी परीक्षा शुरू होने के पूर्व प्रश्नपत्र को वायरल  किया गया था। उनका कहना था कि प्रदेश के विभिन्न सेंटरों पर 8 मई, 2022 को 67वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन किया गया था। सूचना मिली की परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अभियुक्तों को किया बरी

आरा के वीर कुँवर सिंह कॉलेज के अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बॉयकाट कर दिया। उन्होंने कहा कि वायरल  प्रश्नपत्र और ओएमआर  सीट को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक को भेज दी गई। प्रश्नपत्र लीक की शिकायत पर अज्ञात ग्रुप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। अनुसन्धान के बाद अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। सह अभियुक्त के बयान पर आवेदक को अभियुक्त बनाया गया,जिसे चुनौती दी गई। कोर्ट ने उसे आरोपमुक्त कर दिया।

EOU ने की थी याचिका दायर

इस आदेश की वैधता को इओयू ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट को बताया गया कि आवेदक अन्य अभियुक्तों के सम्पर्क में था। यही नहीं, उसने अपना मोबाइल फोन को तोड़ दिया  था। कोर्ट ने इओयू की ओर से पेश दलील को सुनने के बाद कहा कि प्रतिवादी के खिलाफ ऐसा कोई साक्ष्य पेश नहीं किया, जिससे उसे दोषी ठहराया जा सकें।कोर्ट ने निचली अदालत के आरोपमुक्त आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए इओयू की अर्जी को खारिज कर दिया।

Editor's Picks