Bihar News: पटना में व्यवसायी से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, ना देने पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, लाखों की चेन व नकदी लूटे

Bihar News: बिहार में अपराधी घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां अपराधियों ने पहले व्यवसायी से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जानलेवा हमला कर दिया..

अपराधियों का तांडव- फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अब व्यवसायियों को खुलेआम पिस्टल के बल पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। ताजा मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां छपरा कॉलोनी निवासी व्यवसायी मुकेश कुमार उर्फ लालन कुमार को अपराधियों ने निशाना बनाया है।

मारपीट कर लाखों की चेन और नकदी लूटा

पीड़ित ने जक्कनपुर थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि 25 जुलाई की रात लगभग 9 बजे जब वे गिरजा पासवान मैदान के पास टहल रहे थे। तभी आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके गले से लाखों की सोने की चेन और ₹15,000 नकद लूट लिए। इसके बाद सभी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

5 लाख की मांगी गई थी रंगदारी 

पीड़ित के अनुसार, यह हमला अचानक नहीं था बल्कि पूर्व नियोजित था। उन्होंने आरोप लगाया है कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज कुमार नामक युवक ने कुछ दिन पहले अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनसे ₹5 लाख की रंगदारी की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर बदमाशों ने यह हमला कर पटना पुलिस को सीधी चुनौती दी है। मुकेश कुमार ने बताया कि हमलावरों के पास पिस्टल थी और उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद से पीड़ित दहशत में हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही जक्कनपुर थाना पुलिस हरकत में आई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। राजधानी में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं पटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। व्यवसायियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है और लोग प्रशासन से सख्त कदम की मांग कर रहे हैं।

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट