Bihar News: पटना से कृषि विभाग की महिला अधिकारी हुई लापता, परिजनों में मचा हड़कंप

Bihar News: पटना से कृषि विभाग की महिला अधिकारी के लापता होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी ऑफिस से वापस घर नहीं लौटी जिससे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है...

महिला अधिकारी लापता - फोटो : social media

Bihar News: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कृषि विभाग की महिला अधिकारी अचानक लापता हो गई हैं। जानकारी अनुसार बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड स्थित कृषि विभाग में बीटीएम पद पर तैनात महिला अधिकारी अर्यमा दीप्ति के लापता होने की खबर सामने आई है। इस संबंध में परिजनों ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पटना से महिला अधिकारी लापता 

जानकारी के अनुसार, अर्यमा दीप्ति शुक्रवार को अपने कार्यालय अथमलगोला से ऑटो से बख्तियारपुर स्थित अपने घर के लिए निकली थीं, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचीं। देर रात तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। इसके बाद उनके द्वितीयक भाई ने बख्तियारपुर थाना में गुमशुदगी की सूचना देते हुए लिखित आवेदन दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस और परिजन संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अर्यमा दीप्ति किस रास्ते से गईं और कहां तक पहुंचीं। बताया जा रहा है कि लापता अधिकारी के माता-पिता पटना के कंकड़बाग इलाके में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में चिंता का माहौल है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और महिला अधिकारी की तलाश जारी है।

बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट