agriculture officer Missing - शादी के 23 दिन बाद पटना की महिला अधिकारी रहस्यमयी ढंग से लापता, मोबाइल लोकेशन ने पुलिस को उलझाया
पटना के कृषि विभाग में कार्यरत ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर 26 दिसंबर की शाम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। महज 23 दिन पहले ब्याही गई अर्यमा का सुराग पाने के लिए पुलिस अब मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
टना में कृषि विभाग की एक महिला अधिकारी के रहस्यमय तरीके से लापता होने की खबर सामने आई है। अर्यमा दीप्ति, जो अथमलगोला ब्लॉक में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (BTM) के पद पर तैनात थीं, 26 दिसंबर की शाम से लापता हैं और उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। घटना के बाद से उनके परिवार और नवविवाहित पति गहरे सदमे में हैं।
23 दिन पहले हुई थी शादी, नेपाल से लौटकर ड्यूटी पर गई थीं दीप्ति
अर्यमा दीप्ति की शादी महज 23 दिन पहले पटना के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) शुभम से हुई थी। शादी के बाद दोनों नेपाल घूमने गए थे और वहां से लौटने के बाद दीप्ति अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने बख्तियारपुर चली गई थीं। दीप्ति मूल रूप से पटना के हनुमान नगर की रहने वाली हैं और बख्तियारपुर जंक्शन के पास किराए के कमरे में रहकर अपनी सेवा दे रही थीं।
परिजनों और पति से आखिरी बातचीत का रहस्य
दीप्ति के भाई डॉ. लरकेशबर नारायण ने बताया कि उनकी बहन से आखिरी बार शुक्रवार, 26 दिसंबर को शाम 4 बजे बात हुई थी। वहीं उनके पति शुभम के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक उनकी दीप्ति से सामान्य बातचीत हुई थी। शुभम ने बताया कि जब शाम 4 बजे ससुराल पक्ष से फोन आया, तब उन्हें दीप्ति के लापता होने का अहसास हुआ, जबकि आखिरी कॉल पर दीप्ति ने ऑफिस के काम से घर (किराए के कमरे) पर होने की बात कही थी।
बख्तियारपुर थाने में केस दर्ज, CCTV और पड़ोसियों से पूछताछ
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बख्तियारपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीमें मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। पुलिस ने दीप्ति के ऑफिस के सहकर्मियों और आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है, साथ ही बख्तियारपुर जंक्शन और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि उनके मूवमेंट का पता चल सके।
CDR रिपोर्ट और मोबाइल लोकेशन से सुराग की तलाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गुत्थी को सुलझाने के लिए CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की मदद ली जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि लापता होने के अगले दिन सुबह भी दीप्ति का मोबाइल कुछ देर के लिए ऑन हुआ था, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस उन संदिग्ध नंबरों को भी ट्रेस कर रही है, जिनसे दीप्ति की हाल के दिनों में बातचीत हुई थी।
घर की सबसे छोटी बेटी के गायब होने से परिवार बेहाल
अर्यमा दीप्ति अपने दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी हैं और परिवार में सबकी लाड़ली हैं। उनकी शादी अरेंज मैरिज थी, जो पटना के बजाय बेगूसराय में संपन्न हुई थी। फिलहाल उनके पटना स्थित घर पर सन्नाटा पसरा है और सभी करीबी रिश्तेदार उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि तकनीकी जांच और जमीन स्तर पर की जा रही पूछताछ से जल्द ही अर्यमा का पता चल जाएगा।