Bihar News: राहुल गांधी की छाती में गोली मार दी जाएगी...धमकी देने वाले भाजपा प्रवक्ता पर FIR दर्ज, सियासी हलचल तेज

Bihar News: भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी को लाइव चैनल में बहस के दौरान जान से मारने की धमकी दी थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा था कि राहुल गांधी की छाती में गोली मार दी जाएगी। इस मामले में बिहार कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई है।

भाजपा प्रवक्ता पर केस दर्ज - फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना में यूथ कांग्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल, बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लाइव टीवी पर जान से मारने की धमकी के मामले में बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस मंगलवार को पटना के शास्त्री नगर थाने पहुंची और FIR दर्ज कराई। आवेदन बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के लीगल सेल अध्यक्ष नंद कुमार सागर ने थाने में सौंपा।

लाइव बहस में दी धमकी 

आवेदन में बताया गया कि 27 सितंबर 2025 को केरल के एक न्यूज चैनल पर लाइव बहस के दौरान भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता पिंटू महादेव ने राहुल गांधी को सीने में गोली मारने की धमकी दी थी। यूथ कांग्रेस ने इसे गंभीर आपराधिक धमकी और हत्या के लिए उकसावे के रूप में बताया है। आवेदन में चेतावनी दी गई कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो यह जनता के लिए स्पष्ट संकेत होगा कि ऐसी धमकियां सरकार के शीर्ष पदों की मौन स्वीकृति से दी जा रही हैं।

गोडसेवादी मानसिकता है भाजपाई

थाना प्रभारी ने मामले को स्टेशन डायरी में दर्ज कर लिया है और वीडियो को वेरिफाई कर सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज करने का आश्वासन दिया है। बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के चेयरमैन विकास कुमार झा ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता की मानसिकता गोडसेवादी है और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। इससे पहले, 28 सितंबर को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। 

भाजपा नेता पर केस दर्ज 

कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन का कहना है कि भाजपा नेता की इस धमकी के पीछे शीर्ष नेतृत्व का सहारा है और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह सोची-समझी साजिश हो सकती है। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है और विपक्षी दलों द्वारा कार्रवाई की सख्त मांग उठाई जा रही है।