BIHAR POLICE - लंबे समय तक केस की जांच अटकानेवाले आईओ के खिलाफ होगी प्राथमिकी, एसएसपी ने मांगी लिस्ट, पटना के सभी थानों में मचा हड़कंप
BIHAR POLICE - केस जांच को लंबे समय तक अटकानेवाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पटना एसएसपी ने जिले के सभी थानों से अधिकारियों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है, जिन्हों केस को फंसा कर रखा है।
![BIHAR POLICE - लंबे समय तक केस की जांच अटकानेवाले आईओ के खिलाफ होगी प्राथमिकी, एसएसपी ने मांगी लिस्ट, पटना के सभी थानों में मचा हड़कंप BIHAR POLICE - लंबे समय तक केस की जांच अटकानेवाले आईओ के खिलाफ होगी प्राथमिकी, एसएसपी ने मांगी लिस्ट, पटना के सभी थानों में मचा हड़कंप](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/13Feb2025/13022025200412-0-5cadf439-cec2-4d25-9641-cd25f69923b8-2025200412.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - बिहार में अपराधिक मामलों की जांच करनेवाले पुलिस अधिकारियों की मुश्किलें बढ़नेवाली है। पटना एसएसपी के निर्देश पर अब सभी थानों को निर्देश जारी किया गया है कि वह लंबिंत केसों की सूची तैयार करें और जो भी आईओ इन केसों की जांच कर रहें हैं या इन केसों को दूसरे अधिकारी को सुपुर्द नहीं किया है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। एसएसपी के इस आदेश के बाद पटना के सभी थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
गांधी मैदान में हो गई शुरूआत
पुलिस विभाग के आदेश के बाद पटना गांधी मैदान थाने में इस पर अमल करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। यहां कार्यरत 7 जांच अधिकारियों के नाम की लिस्ट तैयार कर पटना एसएसपी के पास भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इन सातों के पास 120 से ज्यादा मामलों की जांच पेंडिंग है। माना जा रहा है कि इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
गांधी मैदान के थाने के सात आईओ, जिन्होंने दूसरे को नहीं सौंपा केस
पु अ नि,,,धर्मेंद्र कुमार,,,,,38
पु अ नि,,,राम राजा प्रसाद यादव,,,,,53
पु अ नि,,,,उमेश प्रसाद,,,,07
पु अ नि,,,अशोक कुमार सिंह,,,,09
पु अ नि,,,विनोद कुमार ,,,,09
पु अ नि,,,उदय कुमार चंचल,,,17
पु अ नि,,,, मणि शंकर प्रसाद,,,15
पु अ नि,,, मोती लाल यादव,,,15
रिपोर्ट अनिल कुमार