Train News : साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग, मौके पर मचा हड़कंप, बड़े नुकसान की आशंका

Train News : सुबह सुबह साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि एसी बोगी में आग लगी थी।

Sabarmati Express- फोटो : social media

Train News : वाराणसी कैंट स्टेशन के वाशिंग लाइन में खड़ी 20963 साबरमती बीजी-वाराणसी एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना सुबह 8:05 बजे वाशिंग लाइन की पिट संख्या-2 पर खड़े बी-4 कोच में हुई, जब फायर अलार्म बजा। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने देखा कि कोच के फायर डिटेक्टर सिस्टम से धुआं निकल रहा था। तुरंत फायर उपकरण की मदद से आग पर काबू पाया गया।

चादर, तकिए और तार जलकर खाक

इस आगजनी में कोच के भीतर रखी चादरें, तकिए और इलेक्ट्रिकल तार जल गए। कोच गैलरी की छत को भी नुकसान पहुंचा। फायर सिस्टम की केबल भी पूरी तरह जल गई। रेलवे के विद्युत, कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारी तथा आरपीएफ जवान भी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों की तत्परता से आग को समय रहते बुझा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

कोच अटेंडेंट ने बताई पूरी घटना

पूछताछ में कोच अटेंडेंट ने बताया कि बी-4 कोच बंद था। कुछ देर पहले ही कर्मचारी उसमें काम करके कोच को लॉक कर बी-5 की ओर चले गए थे। तभी फायर अलार्म बजने पर बी-3 कोच के अटेंडेंट के साथ वापस लौटे तो देखा कि धुआं उठ रहा है। फिलहाल प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह फायर डिटेक्टर सिस्टम में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है।