AIMIM पाँचों विधायकों ने CM नीतीश से की मुलाकात, सीमांचल के विकास पर हुई चर्चा

हार की राजनीति में आज एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला, जब AIMIM के पांचों विधायक विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से औपचारिक मुलाकात के लिए पहुंचे

MIM पाँचों विधायकों ने CM नीतीश से की मुलाकात- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार की राजनीति में एक दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला जब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पाँचों विधायक विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से औपचारिक मुलाकात के लिए पहुँचे। विधायक दल के नेता अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल का मुख्य उद्देश्य सीमांचल क्षेत्र के विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों को सरकार के सामने रखना था। विधायकों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार से जुड़ी मूलभूत समस्याओं का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से इन जिलों के लिए विशेष योजना बनाने की मांग की।


विधायक मुर्शीद आलम ने CM नीतीश को बताया 'राजनीतिक गुरु'

मुलाकात के बाद, AIMIM विधायक मुर्शीद आलम ने मीडिया के सामने खुलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनके राजनीतिक गुरु हैं और उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाने में सीएम की बड़ी भूमिका रही है। मुर्शीद आलम ने बताया कि 2014 में नीतीश कुमार ने ही उन्हें जेडीयू में शामिल कराया था और काम करने का अवसर दिया था। उन्होंने कहा कि आज भले ही वह AIMIM में हैं, लेकिन नीतीश कुमार का व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली उनके लिए हमेशा प्रेरणा रही है, और वह उनके एहसान को हमेशा याद रखेंगे।


सीमांचल के मुद्दों को प्राथमिकता देने का आग्रह

विधायकों ने अपनी मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से सीमांचल क्षेत्र की जनता की मांगों पर ज़ोर दिया। उन्होंने बेहतर सड़क, पीने का पानी, स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के सामने रखा। इस मुलाकात को चुनावी माहौल में AIMIM द्वारा सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है। वहीं, नीतीश सरकार ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी और संबंधित विभागों को जल्द ही ज़रूरी निर्देश दिए जाएंगे।