रोहिणी के ट्वीट के बाद लालू यादव आ रहे हैं दिल्ली से पटना, तेज प्रताप ने दिया है दही-चूड़ा भोज का न्योता, टेंशन में तेजस्वी

Lalu Yadav- फोटो : news4nation

 Lalu Yadav : लालू परिवार में मचे भूचाल के बीच रोहिणी आचार्य ने शनिवार को फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर तेजस्वी यादव के निकटस्थ संजय यादव पर निशाना साधा। सियासी हलकों में रोहिणी के पोस्ट के बाद मची चर्चा के बीच ाष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। वे पिछले कुछ सप्ताह से इलाज और राजनीतिक गतिविधियों के सिलसिले में दिल्ली में ठहरे हुए थे। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद लालू यादव की दिल्ली में मौजूदगी को सियासी हलकों में काफी अहम माना जा रहा था। अब उनके पटना लौटने को पार्टी के भीतर नई रणनीति और सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है।

लालू से मिले तेजस्वी 

दिल्ली प्रवास के दौरान लालू यादव से हाल के दिनों में उनके छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात की थी। विदेश यात्रा से लौटने के बाद तेजस्वी सीधे दिल्ली पहुंचे और पिता से राजनीतिक हालात और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। माना जा रहा है कि चुनावी हार के बाद पार्टी को फिर से मजबूत करने और संगठनात्मक बदलावों को लेकर दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई।


तेज प्रताप मिले लालू यादव से 

इसी दौरान लालू यादव और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की मुलाकात भी सुर्खियों में रही। हाल ही में एक युवती के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव को राजद और लालू परिवार से बाहर कर दिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह पहली बार था जब तेज प्रताप यादव ने दिल्ली में अपने पिता से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने लालू यादव को दही-चूड़ा भोज के लिए आमंत्रित किया था, जिसे सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।


 राजद के लिए आत्ममंथन का दौर

लालू यादव की पटना वापसी को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि उनके लौटने से संगठन को नई दिशा मिलेगी और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए रणनीति तय की जाएगी। खासकर चुनावी हार के बाद राजद के लिए यह दौर आत्ममंथन और पुनर्गठन का माना जा रहा है, जिसमें लालू यादव की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।