Bihar Politics: पूर्व MLA ने थामा सीएम नीतीश का हाथ, राजद-कांग्रेस को एक के बाद एक दो बड़े झटके
Bihar Politics: पूर्व एमएलए ने सीएम नीतीश का हाथ थाम लिया है। पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर हैं और आज महागठबंधन को एक के बाद के दो बड़े झटके लगे हैं। पढ़िए आगे....
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच राजद को बड़ा झटका लगा है। राजद के दो विधायक जहां आज गयाजी में पीएम मोदी के मंच पर उनके साथ दिखे तो वहीं पटना में जदयू ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम पूर्व एमएलए गोपाल अग्रवाल सीएम नीतीश की पार्टी में शामिल हो गए। पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने जदयू का दामन थाम लिया।
पूर्व विधायक ने थामा जदयू का हाथ
दरअसल, जेडीयू में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि गोपाल अग्रवाल जदयू के संकल्प को पूरा करने में सहयोगी होंगे। उन्होंने दावा किया कि 2025 का चुनाव जदयू एकतरफा जीतेगा।
लालू यादव की मानसिक स्थिति खराब
लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि लगातार अस्पताल और जेल जाने से उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है। उनका राजनीतिक पिंडदान 2005 में ही हो गया था। ऐसे बयान किसी भी नेता को शोभा नहीं देते। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर बार बिहार के लिए बहुत कुछ देते हैं और इस बार भी देंगे। विपक्ष के पास अब बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है।
राहुल-पप्पू, तेजस्वी-टप्पू
कुशवाहा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि दोनों युवराज, पप्पू और टप्पू हैं, जिनकी जमानत जब्त हो जाएगी। साथ ही उन्होंने विपक्ष की यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा कि जनता उनकी हकीकत पहचान चुकी है। बता दें कि महागठबंधन के इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा पर है। वहीं इस यात्रा के बीच विपक्ष को बड़ा झटका लगा है।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट