पूर्व सांसद अरुण सिंह ने बेटे के साथ थामा नीतीश कुमार की पार्टी का तीर, जदयू के टिकट पर बेटे को लड़ाएँगे विधानसभा चुनाव

Former MP Arun Singh - फोटो : news4nation

Bihar election 2025:  पूर्व सांसद अरुण सिंह ने शनिवार को जदयू का दामन थाम लिया. वे जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं. भूमिहार जाति से आने वाले अरुण सिंह को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ जदयू नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उनके बेटे ऋतुराज भी जदयू में शामिल हुए हैं. 


क दौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर लालू-राबड़ी सरकार के खिलाफ संघर्ष किया. हालांकि बाद में उनकी राहें जुदा हो गई और वे अलग अलग दलों में हैं. पिछली बार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जहानाबाद से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से चुनाव लड़ा था और सांसद बने. कुशवाहा के अपनी पार्टी के जदयू में विलय करने के बाद अरुण सिंह ने अपनी राहें अलग कर ली. वे कुछ समय तक चिराग पासवान की पार्टी में रहे.

अरुण सिंह के बेटे ऋतुराज के जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना है.