Bihar News: पूर्व RJD MLC के मारुति शोरूम में लाखों की चोरी, 48 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ, व्यवसायियों में आक्रोश

Bihar News: बिहार के रोहतास में पूर्व राजद एमएलसी के शोरुम में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया लेकिन घटना के 48 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। जिससे पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं...

former RJD MLC- फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस के तमाम दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं। पुलिस अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का दावा तो करती है लेकिन घटना के घंटों बाद पुलिस के हाथ खाली रह रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रोहतास से सामने आया है। जहां RJD के पूर्व एमएलसी के मारुति शोरूम में लाखों की चोरी मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। 

दरअसल, रोहतास जिले के सासाराम टोल प्लाजा के पास स्थित राजद के पूर्व एमएलसी और सासाराम के प्रतिष्ठित व्यवसायी कृष्णा सिंह के मारुति शोरूम में रविवार रात बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर शोरूम में घुसे, लाखों रुपये नकद और चांदी के सिक्के समेटे और आराम से फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के दौरान चोरों को न तो किसी का डर था और न ही कोई जल्दी। वे पूरी तैयारी के साथ आए और बगैर किसी रुकावट के शोरूम का कीमती सामान ले उड़े।

घटना के 48 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पुलिस अब तक यह भी नहीं पता कर पाई कि वारदात में शामिल लोग कौन हैं? चोरी की पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस की जांच अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है, जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस मामले को लेकर रोष है। पुलिस की सुस्ती पर अब सवाल उठ रहे हैं – क्या चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं, या फिर पुलिस की पकड़ अब इतनी कमजोर हो चुकी है? फिलहाल पुलिस की ओर से सिर्फ यही कहा जा रहा है कि जांच जारी है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। लेकिन अब तक की निष्क्रियता से लोगों का भरोसा डगमगाने लगा है।

रोहतास से रंजन की रिपोर्ट