Bihar News: गणिनाथ सेवा संस्थान कराएगा 71 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह, तेजस्वी होंगे शामिल

Bihar News: गणिनाथ सेवा संस्थान की ओर से 71 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसका आयोजन 9 मई को होगा। इस विवाह में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव को निमंत्रण भेजा गया है।

Gani Nath Seva Sansthan- फोटो : social media

Bihar News:  गणिनाथ सेवा संस्थान की ओर से हर वर्ष की भांति इस साल भी 71 कन्या का शादी के सामान के साथ निःशुल्क सामूहिक विवाह 9 मई को पिपरा विधानसभा के चकिया में आयोजित होगी। आयकर गोलंबर के समीप विधायक फ्लैट में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी सभापति नगर परिषद चकिया ,व संस्था के संयोजक पवन कुमार सर्राफ ने दी। 

संयोजक पवन सर्राफ ने कहा कि वैसे परिवार जो शादी का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं, वैसे हिन्दू और मुस्लिम समुदाय की 18 साल से अधिक उम्र की कन्या और 21 साल से अधिक उम्र के लड़कों को चुना गया है। पवन सर्राफ ने बताया कि शादी के सामान में हर जोड़ी को करीब 1 लाख रु का सामान  दिया जायेगा,जिसमें पलंग, आलमीरा,टेबल कुर्सी,आयरन शामिल है। 

संयोजक पवन कुमार सर्राफ ने कहा कि कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित जिले के सभी 12 विधायकों को आमंत्रित किया गया है।