Patna Gold Silver Price: पटना में सोना-चांदी के भाव आसमान पर, और बढ़ेगा ? ग्राहक परेशान, नए साल से पहले निवेशकों की नज़रें टिकीं

बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव के बाद आज भी सोने के दाम में कोई तब्दीली दर्ज नहीं हुई, जबकि चांदी लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर टिके रहकर कारोबार कर रही है।

पटना में सोना-चांदी के भाव आसमान पर- फोटो : social Media

Patna Gold Silver Price: सोना और चांदी दोनों ने स्थिर भाव के साथ बाज़ार को एक साफ़ संदेश दिया है तेज़ी अभी कायम है। बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव के बाद शनिवार के बाद आज भी सोने के दाम में कोई तब्दीली दर्ज नहीं हुई, जबकि चांदी लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर टिके रहकर कारोबार कर रही है।

आज लगातार चौथा दिन है जब चांदी का भाव 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास जमे हुए है। वहीं सोना भी करीब 1 लाख 40 हजार रुपये के दायरे में मज़बूती के साथ ट्रेड कर रहा है। नए साल की आमद नज़दीक आते ही सर्राफ़ा बाज़ार में डिमांड का दबाव साफ़ तौर पर नज़र आ रहा है निवेशक हों या आम ग्राहक, सबकी निगाहें आने वाले हफ्तों की चाल पर टिकी हैं।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2026 में कीमती धातुएं नए मुक़ाम छू सकती हैं। बाज़ार में चर्चा है कि चांदी ढाई लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा भी पार कर सकती है, जबकि सोना 1 लाख 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की क्षमता रखता है।

अगर पटना के ज्वेलरी बाज़ार की बात करें तो आज 24 कैरेट सोना 1,33,800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। जीएसटी जोड़ने पर इसकी कीमत 1,37,814 रुपये हो जाती है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,23,700 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर उपलब्ध है।

चांदी की कीमतों में भी कोई नरमी नहीं दिखी। पटना में एक किलो चांदी 2,01,000 रुपये में बिक रही है, जो जीएसटी के साथ 2,07,030 रुपये तक पहुंच जाती है। हॉलमार्क चांदी के आभूषण 1,97,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहे हैं।

एक्सचेंज रेट की बात करें तो 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषण 1,20,700 रुपये, 18 कैरेट 98,000 रुपये में बदले जा रहे हैं। चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 191 रुपये प्रति ग्राम, जबकि बिना हॉलमार्क 186 रुपये प्रति ग्राम तय है।कुल मिलाकर, बाज़ार की फिज़ा यही इशारा कर रही है कि कीमती धातुओं की चमक फिलहाल फीकी पड़ने वाली नहीं है—और यही बात निवेशकों को सबसे ज़्यादा आकर्षित कर रही है।