पुष्पा स्टाइल में पकड़े गए लकड़ी तस्कर! नवादा के जंगल में 'पुष्पा राज' बनने की कोशिश, वन विभाग ने फिर ऐसे दबोचा

लड़की तस्करी को लेकर बनी फिल्म पुष्पा की तर्ज पर बिहार के जंगल में तस्करी की घटना को अंजाम देने वाले तस्करों पर बड़ी कार्रवाई नवादा में हुई है.

Nawada Wood smuggling gang
Nawada Wood smuggling gang - फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार के नवादा जिले में फिल्म पुष्पा को कॉपी करने की कोशिश करने वाले लकड़ी तस्करों को वन विभाग ने रंगे हाथों दबोच लिया। रात के अंधेरे में खैर की लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था. लेकिन मैं झुकेगा नहीं! कहने का मौका ही नहीं मिला और नवादा वन विभाग ने सीधा सभी की गिरफ्तारी कर लिया है।



 पूरा मामला रजौली थाना क्षेत्र के बुढ़ियासाख जंगल में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर वन विभाग की टीम ने बड़ा खुलासा किया। एक ट्रक में लदी भारी मात्रा में खैर की लकड़ियां जब्त की गईं, साथ ही तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही एक बाइक भी सीज कर ली गई।


पकड़े गए पांच तस्करों में नवादा के विवेकानंद राजवंशी, शौकत अली खान, इंतखाब खान और यूपी के लतीफ अहमद व ट्रक चालक पीर मोहम्मद शामिल हैं। रेंजर नारायण लाल सेवक की अगुवाई में टीम ने घेराबंदी कर उन्हें ट्रक लोडिंग के समय ही पकड़ लिया। पूछताछ में अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क की जानकारी मिल रही है।



सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वन माफिया में हड़कंप मच गया है। पुष्पा स्टाइल में लकड़ी ले जाना सोचा था, लेकिन असल जिंदगी में पुलिस और वन विभाग का थप्पड़ अलग ही लगता है.


नवादा से अमन की रिपोर्ट