Bihar Politics: सीएम नीतीश आज जाएंगे दिल्ली, पीएम मोदी सहित इन दिग्गज नेताओं से करेंगे मुलाकात

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे। सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। सीएम नीतीश बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार दिल्ली जाएंगे।

सीएम नीतीश
सीएम आज जाएंगे दिल्ली - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश आज दिल्ली जाएंगे। सीएम नीतीश बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश दिल्ली दौरे पर पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करेंगे। सीएम नीतीश सम्राट चौधरी के साथ शाम 3:30 बजे पटना से रवाना होंगे। 

बिहार चुनाव में जीत के बाद पहला दिल्ली दौरा 

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने एतिहासिक जीत हासिल की है। एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ 203 सीटें मिली। बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। बीजेपी को 89 सीटें, जदयू को 85, लोजपा(रा) को 19, हम को 5 रालोमो को 4 सीट पर जीत मिली थी। इस प्रचंड जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ था। जहां पहली बार पीएम मोदी ने शिरकत किया था। वहीं अब दिल्ली में सीएम नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात होने वाली है। 

हिजाब विवाद में घिरे सीएम नीतीश 

मालूम हो कि इन दिनों सीएम नीतीश हिजाब विवाद को लेकर भी चर्चा में है। आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान सीएम नीतीश ने एक महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटा दिया था। जिसके बाद से ही सीएम नीतीश का देश भर में विरोध हो रहा है। इसी बीच सीएम नीतीश दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। सीएम नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर सियासी हलचल तेज है। 

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट