Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका का आज गुलाबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार, छोटे बेटे को मिली सिक्योरिटी, इतने सिपाही रहेंगे तैनात, बड़े बेटे की भी हुई थी हत्या...

Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका का आज गुलाबी घाट पर अंतिम संस्कार होगा। परिजन उनकी बेटी के स्कॉटलैंड से पटना पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने छोटे बेटे को सुरक्षा दी है।

गुलाबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार - फोटो : social media

Gopal Khemka Murder: बिहार के नामचीन व्यापारी और उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात पटना में सनसनीखेज हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं आज गोपाल खेमका का  अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों को गोपाल खेमका की बेटी का इंतजार है बेटी के आने के बाद पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी बेटी गरिमा खेमका स्कॉटलैंड से पटना पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।

छोटे बेटे को मिली सिक्योरिटी 

वहीं गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद उनके छोटे बेटे को सिक्योरिटी दी गई है। दरअसल, उद्योगपति की हत्या के बाद एहतियातन उनके छोटे बेटे गौरव खेमका को बिहार पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है। गौरव की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि गोपाल खेमका के बड़े बेटे गुंजन खेमका की भी 2018 में हाजीपुर में उनकी फैक्ट्री के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में पुलिस ने एक शूटर मस्तु सिन्हा को पकड़ा था, लेकिन बाद में उसकी भी हत्या हो गई। गुंजन की हत्या किसने करवाई, इसका खुलासा आज तक नहीं हो सका। वहीं अब पिता की हत्या के बाद परिजनों में डर का माहौल है और पुलिस ने छोटे बेटे को सुरक्षा मुहैया कराई है। 

देर से पहुंची पुलिस पर सफाई

गोपाल खेमका की हत्या के बाद घटनास्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने को लेकर उठे सवालों पर डीजीपी विनय कुमार ने सफाई दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 11:40 बजे गोली चलने के बाद खेमका परिवार के सदस्य घायल गोपाल खेमका को लेकर सीधे कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल चले गए, जिसमें करीब 30-35 मिनट लग गए। अस्पताल प्रशासन ने सबसे पहले कंकड़बाग थाना को सूचना दी, जिसके बाद गांधी मैदान थाना को मामले की जानकारी दी गई। डीजीपी ने कहा कि रात करीब 12:30 बजे पुलिस को हत्या की सूचना मिली और महज दस मिनट बाद टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

शनिवार को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर

शनिवार दोपहर खेमका का पार्थिव शरीर उनके फ्लैट पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम बड़े नेता, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी परिवार से मिलने पहुंचे। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी भी की। पुलिस ने इस हत्याकांड में शनिवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, हत्या के लिए शूटर को सुपारी दी गई थी और STF की टीम शूटर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

घर के गेट पर अपराधी ने ठोका 

गौरतलब हो कि, गोपाल खेमका की शुक्रवार रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित रामगुलाम चौक के पास उनके अपार्टमेंट कटारुका निवास के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह देर रात करीब 11 बजे बांकीपुर क्लब से लौटकर खुद गाड़ी चलाते हुए घर पहुंचे थे। जैसे ही वे अपार्टमेंट गेट के पास पहुंचे, घात लगाए बाइक सवार अपराधी ने उनके सिर में गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें हेलमेट पहने अपराधी गोपाल खेमका को गोली मारकर स्कूटी से भागते हुए दिख रहा है। वारदात की खबर फैलते ही खेमका के घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।