Bihar Politics: भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आज पटना पहुंच रहे नितिन नवीन का शान-ओ-शौकत से होगा स्वागत, 6 KM के भव्य रोड शो में बीजेपी ताकत का करेगी इजहार

Bihar Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बांकीपुर विधायक नितिन नवीन पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं और इस आगमन को पार्टी सियासी जलसे में तब्दील करने जा रही है।

नितिन नवीन का शान-ओ-शौकत से होगा स्वागत- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बांकीपुर विधायक नितिन नवीन  पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं और इस आगमन को पार्टी सियासी जलसे में तब्दील करने जा रही है। राजधानी पटना में उनका स्वागत किसी साधारण नेता का नहीं, बल्कि संगठन के एक मज़बूत स्तंभ का होगा। दोपहर 12:30 बजे पटना एयरपोर्ट से शुरू होने वाला उनका रोड शो करीब 6 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मिलर हाई स्कूल मैदान तक पहुंचेगा, जहां दोपहर करीब 2 बजे भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है।

यह रोड शो महज़ एक यात्रा नहीं, बल्कि भाजपा की ताक़त, तंजीम और जनाधार का खुला प्रदर्शन होगा। हाथी-घोड़े, ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे और हजारों की तादाद में बाइक सवार कार्यकर्ताओं के साथ काफिला आगे बढ़ेगा। जगह-जगह फूलों की बारिश और स्वागत मंच यह पैग़ाम देंगे कि पार्टी में नितिन नवीन  की सियासी हैसियत कितनी बुलंद है। पटना के तमाम बड़े चौक-चौराहों को होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है, जिससे पूरा शहर भगवामय नजर आएगा।

एयरपोर्ट से निकलकर काफिला शेखपुरा मोड़ होते हुए राजवंशी नगर के महावीर मंदिर पहुंचेगा, जहां नितिन नवीन पंचमुखी हनुमान जी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे पटना हाईकोर्ट के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर और आयकर गोलंबर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्तियों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह क्रम उनके राजनीतिक संदेश को साफ करता है आस्था, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का संतुलन।

मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाले समारोह में भाजपा के सभी विधायक, सांसद, बड़े नेता, अलग-अलग मोर्चे और प्रकोष्ठ मौजूद रहेंगे। बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती झांकियां समारोह की शान बढ़ाएंगी। प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी के मुताबिक, यह पद ओहदा नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के ख्वाब को साकार करने में बिहार भाजपा पूरी ताक़त झोंकेगी। लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए नितिन नबीन को मिली यह जिम्मेदारी न सिर्फ पटना, बल्कि पूरे बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए फ़ख्र और हौसले का सबब मानी जा रही है।