बिहार में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई जिलों में स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद, लोगों को घर में रहने की सलाह

Bihar Weather: बिहार में लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। आरा छपरा, सीवान, गोपालगंज, सासाराम और पटना समेत कई जिलों में जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

बिहार में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही- फोटो : reporter

Bihar Weather: बिहार में लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। छपरा, सीवान, गोपालगंज, सासाराम और पटना समेत कई जिलों में जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। शहर और गांवों में सड़कों पर पानी खड़ा हो गया है, खेतों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं, और लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

छपरा में कलेक्ट्रेट सहित सरकारी कार्यालय भी जलमग्न हो गए हैं। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के मद्देनजर सारण जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आगंनबाड़ी केंद्रों में भी शनिवार को छुट्टी रहेगी। खासकर सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। गोपालगंज के डीएम ने भी जिले के सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मक्का, गन्ना, सब्जी और तैयार धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं।

सासाराम में नारायण मेडिकल कॉलेज परिसर, डीएसपी आवास, गीताघाट कॉलोनी और ताराचंडी फोरलेन सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मां तुतला भवानी झरने से निकला बाढ़ का पानी 3.5 फीट ऊंचाई तक पहुँच गया है। राजधानी पटना और अन्य शहरों में मोहल्लों में जलभराव हुआ है, जिससे लोगों को पीने का पानी और आवागमन में भारी मुश्किलें पैदा हुई हैं। बुडको और नगर निगम के कर्मचारी जल निकासी अभियान में जुटे हैं और क्यूआरटी टीमों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में राहत कार्य तेज कर दिया है।

सीवान में तेज आंधी और गरज के साथ बारिश होने से बिजली व्यवस्था लगभग 10 घंटे से चरमरा गई है। इसी बीच, भोजपुर जिले के सहार में भारी बारिश के दौरान एक युवती ने सोन नदी के बीचों-बीच पुल से छलांग लगा दी। बरसात और जलजमाव के कारण राहत और बचाव कार्य में भी दिक्कतें आ रही हैं।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, बच्चों को घर से बाहर कम निकालें और बारिश की इस आफत के दौरान सतर्क रहें।

सासाराम से रंजन सिंह राजपूत, आरा से आशीष कुमार, छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट