Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, बडे़ दिग्गज नेता ने थामा इस पार्टी का हाथ

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि चुनावी वर्ष में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरु हो गया है। एक पार्टी के नेता दूसरे पार्टी में जा रहे हैं।

Hemant Choubey joined Jan Suraj - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। चुनावी साल में कई राजनीतिक दलों में उथल-पुथल भी देखने को मिल रही है। कई नेता एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बेटा ने जनसुराज का हाथ थाम लिया है। 

बीजेपी को लगा झटका

दरअसल, चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का शामिल होना लगातार जारी है। इसी क्रम में भाजपा के दिग्गज नेता व चार बार सांसद रहे स्वर्गीय लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बेटे का जनसुराज में जाना भाजपा के लिए बड़ा झटका है।  

जन सुराज को मिली मजबूती

बताया जा रहा है कि हेमंत चौबे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ 16 अगस्त शनिवार की देर शाम जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात की और जन सुराज को अपना समर्थन दिया। प्रशांत किशोर ने पीला गमछा ओढ़ाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा से आनेवाले 47 साल के हेमंत चौबे के पार्टी में शामिल होने से जन सुराज को मजबूती मिलेगी।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट