Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : दशकों तक वोट लूट कर सरकार चलाने वाले कर रहे वोट-रक्षा का नाटक : संतोष सुमन

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने महागठबंधन के वोट अधिकार यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की दशकों तक वोट लूट कर सरकार चलाने वाले वोट-रक्षा का नाटक कर रहे हैं.....पढ़िए आगे

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : दशकों तक वोट लूट कर सरकार चल
मंत्री ने किया हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने राजद-कांग्रेस की 'वोट अधिकार यात्रा' को पॉलिटिकल ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि दशकों तक बिहार की बर्बादी के गुनाहगार इन दलों को बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

सुमन ने कहा कि बिहार में 'जंगल राज' के खलनायक रहे लालू प्रसाद ने राजद-कांग्रेस की यात्रा को हरी झंडी दिखा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि इस यात्रा की आड़ में उनका मकसद अराजकता फैलाना और मतदाताओं को भ्रमित करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे लोग भ्रष्टाचार के सजायाफ्ता चारा घोटाला के सृजनकर्ता लालू यादव को मुख्य वक्ता बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस दल की संस्कृति ही बूथ लूट, हिंसा और गरीबों-दलितों के वोटों के अधिकार को छीनना रही हो, उसका मताधिकार रक्षा के नाम पर यात्रा निकलना हास्यास्पद है। 2000 में  राजद की बूथ लूट की वजह से ही बिहार के 2273 मतदान केंद्रों पर दुबारा मतदान कराना पड़ा था। उसके पहले 1995 के बिहार विधान सभा चुनाव में बूथ लूट की व्यापक शिकायत पर ही 1668 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराना पड़ा था।  

सुमन ने कहा कि 2005 में एनडीए की सरकार आने के पहले हर चुनाव में बूथ लूट, हिंसा, मारपीट, बैलेट बॉक्स की छीना झपटी, बक्शे में स्याही डालने, दलितों को वोट डालने से रोकने की घटना आम थी। आम मतदाता से लेकर मतदानकर्मी तक चुनाव से डरे-सहमे रहते थे। राजद-कांग्रेस को अपने पुराने गुनाहों के लिए बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए।