Bihar News: असम से पटना लाया जा रहा था हेरोइन, पुलिस ने किया भंडाफोड़, स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए असम से लाई जा रही हेरोइन की तस्करी का खुलासा किया। बिहार एसटीएफ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना पुलिस ने पटना जंक्शन के पास छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

दो तस्कर गिरफ्तार - फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार में सूखे नशे की तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है। शराबबंदी के बाद बड़े पैमाने पर सूखे नशे की तस्करी राज्य में की जा रही है। युवा सबसे अधिक सूखे नशे का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटना जंक्शन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने असम से पटना लाए जा रहे हेरोइन को तस्कर के साथ गिरफ्तार कर दिया।

असम से लाया जा रहा था हेरोइन 

दरअसल, पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए असम से लाई जा रही हेरोइन की तस्करी का खुलासा किया। बिहार एसटीएफ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना पुलिस ने पटना जंक्शन के पास छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

जानकारी के मुताबिक, 2 दिसंबर की सुबह एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी कि असम से कुछ लोग हेरोइन लेकर पटना पहुंचने वाले हैं। इसके सत्यापन के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष जक्कनपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

दो तस्कर गिरफ्तार 

तकनीकी और मानवीय खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमित कुमार और राजू को दबोच लिया। पटना सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 22.84 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे असम से मादक पदार्थ लाकर वैशाली और पटना सिटी में सप्लाई करते थे। पुलिस ने यह भी बताया कि पूछताछ में इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट