तेजस्वी यादव के घर बना हाईटेक वॉर रूम, पहली बार चुनावी रणनीति में एआई का उपयोग, ताजपोशी की स्क्रिप्ट तैयार

Bihar Politics:बिहार की सियासी फ़िज़ा एक बार फिर चुनावी ताप से तप रही है और इसी माहौल में राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपनी सियासी मोर्चेबंदी तेज कर दी है।

तेजस्वी की गद्दी का खाका रच रहा हाईटेक राजद- फोटो : social Media

Bihar Politics: बिहार की सियासी फ़िज़ा एक बार फिर चुनावी ताप से तप रही है, और इस बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपनी सियासी मोर्चेबंदी को एक नया आयाम दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सरकारी आवास, एक पोलो रोड, अब महज़ एक रिहाइश नहीं, बल्कि एक हाईटेक वॉर रूम में तब्दील हो चुका है। यह वो जगह है जहाँ अब सिर्फ भाषण नहीं, बल्कि सत्ता तक पहुँचने की बारीक रणनीति की पटकथा लिखी जा रही है।

करीब दो महीनों से इस अहम वॉर रूम में चार दर्जन से ज़्यादा प्रोफेशनल्स दिन-रात सक्रिय हैं, जिसकी निगरानी स्वयं राजद सांसद संजय यादव कर रहे हैं। यहाँ से न केवल राजद के वरिष्ठ नेताओं की सोशल मीडिया रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है, बल्कि सत्ताधारी दल के बयानों, चूकों और विरोधाभासों पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है। हर सियासी हरकत का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि सही समय पर सटीक पलटवार किया जा सके।

लालू यादव, तेजस्वी यादव और राजद के तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स – चाहे वह एक्स (पूर्व में ट्विटर) हो, फेसबुक हो या यूट्यूब – सभी की कमान अब इसी वॉर रूम के हाथ में है। कौन सा वीडियो कब अपलोड होगा, किस ट्वीट में कितना तंज़ होगा, यह सब अब डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एल्गोरिद्म के सहारे तय हो रहा है। पार्टी ने इस बार टेक्नोलॉजी को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया है। AI की मदद से न केवल प्रभावी प्रचार सामग्री तैयार हो रही है, बल्कि विरोधियों के कार्टून, इमोजी और पैरोडी गीतों के ज़रिए भी उन पर डिजिटल हमला बोला जा रहा है। इसके अलावा, पार्टी का व्हाट्सएप नेटवर्क प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक अपनी मजबूत पैठ बना चुका है, जिससे संदेशों का तेजी से प्रसार हो रहा है।

भले ही INDIA गठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित न किया गया हो, लेकिन लालू यादव की घोषणा के बाद से यह बात लगभग तय मानी जा रही है कि सत्ता में आने पर ताज उन्हीं के सिर सजेगा। ऐसे में, पार्टी का हर डिजिटल कदम तेजस्वी के इर्द-गिर्द घूम रहा है – उनकी हर सभा की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है, और उनके हर वादे को छोटी क्लिप्स में तब्दील कर जनता के दिलों तक पहुँचाया जा रहा है।

बिहार की सियासत में अब लड़ाई केवल नीतियों की नहीं रही, बल्कि यह नैरेटिव की भी जंग बन चुकी है। और राजद का यह हाईटेक वॉर रूम इस डिजिटल जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है।