Patna News: दिवाली-छठ पर पटना में हाई अलर्ट, अस्पतालों में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, इन नंबरों को नोट कर लें
Patna News: दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी पटना सहित पूरे जिले में चिकित्सा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है।....
Patna News: दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी पटना सहित पूरे जिले में चिकित्सा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है। इन पर्वों के दौरान पटाखों, आग और भीड़भाड़ से संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा चालू कर दी गई है।
विभाग ने एक विशेष क्विक रिस्पांस टीम (QRT) का गठन भी किया है, जो किसी भी आपात स्थिति में फौरन कार्रवाई करेगी। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी करते हुए साफ कहा है कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में चिकित्सा सेवा बाधित न हो।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के प्रमुख अस्पताल आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स, पीएमसीएच, गार्डिनर रोड अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल के साथ-साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। इस दौरान जलने, झुलसने और पटाखों से घायल होने वाले मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को दवाओं और संसाधनों का पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश जारी किया है। साथ ही, निजी अस्पतालों को भी सतर्क रहने और सरकारी व्यवस्था में सहयोग करने का आदेश दिया गया है।
भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर एम्बुलेंस की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी घटना की स्थिति में तुरंत मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सके।
बता दें कि 20 अक्टूबर को दिवाली और 25 से 28 अक्टूबर तक छठ पर्व का आयोजन होगा। दोनों ही पर्वों में आतिशबाजी और भीड़भाड़ के कारण दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पहले से सतर्कता बरतते हुए यह व्यापक तैयारी की है, ताकि किसी भी व्यक्ति को इलाज में देरी न हो।
आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
आईजीआइएमएस: 9473191807 / 0612-2297099
पटना एम्स: 9470702184 / 0612-2451070
पीएमसीएच कंट्रोल रूम: 0612-2300080
पीएमसीएच अधीक्षक: 9470003549
पीएमसीएच प्रिंसिपल: 9470003552
सिविल सर्जन कार्यालय: 9470003600
गार्डिनर रोड अस्पताल: 8521861020
राजवंशी नगर एलएनजेपी अस्पताल: 9431022000