शराबबंदी के बाद सूखे नशे के बढ़ते कारोबार का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Patna police
Patna police - फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार में शराबबंदी के बाद तेजी से फैल रहे सूखे नशे के कारोबार पर पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 7 माफियाओं के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 15,609 प्रतिबंधित इंजेक्शन, साढ़े 13 हजार नशीली टैबलेट (ट्रामाजोल) और साढ़े चार लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।


पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी इलाके से एक हॉकर गणेश को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 100 प्रतिबंधित इंजेक्शन की बरामदगी हुई, जिससे इस बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। पूछताछ में गणेश ने ब्रजेश (नालंदा निवासी) का नाम बताया, जो इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड निकला।


एसएसपी के आदेश पर पूर्वी एसपी के नेतृत्व में एएसपी सदर, कंकड़बाग और जक्कनपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस ने पीसी कॉलोनी और बजरंगपुर में छापेमारी कर दो गोदामों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए। इस दौरान राहुल नामक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई, जिसने बरामद सामान की जानकारी दी।


पूछताछ में ब्रजेश ने बताया कि नशीले इंजेक्शन दिल्ली से एक बड़े माफिया नेटवर्क के माध्यम से भेजे जाते हैं। पटना पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने कहा कि युवाओं को नशे की लत में फंसाने वाले माफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बिहार में शराबबंदी के बाद नशे के नए रूप में फैल रहे इस कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।

अनिल के रिपोर्ट