Bihar Politics : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की विधायक दीपा मांझी ने तेज प्रताप यादव पर कसा तंज, कहा रूप-रंग बदलने में गिरगिट को भी मात देते हैं तेजू भैया
Bihar Politics : हम की विधायक दीपा मांझी ने लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की रूप-रंग बदलने में तेजू भैया गिरगिट को भी मात देते हैं.....पढ़िए आगे
बहुरूपिया हैं तेजू भैया - फोटो : SOCIAL MEDIA
PATNA : इमामगंज की विधायक दीपा मांझी ने लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा की अपने तेजू भैया बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं। रूप-रंग बदलने में गिरगिट को भी मात देते हैं। उन्होंने कहा की वे मौसम के हिसाब से ख्वाहिश बदलते हैं। रूप धरते हैं। सावन में शंकर, भादो में कृष्ण कन्हैया..कभी जलेबी छानने की कला का प्रदर्शन तो कभी गिरते-पड़ते साइकलिंग व घुड़सवारी।
उन्होंने कहा की तेजप्रताप यादव कभी सेना बनाते नजर आते हैं.. तो कभी चापाकल पर अर्ध्य नग्न स्नान से शोहरत बटोरते हैं। कभी रासलीला तो कभी चल अकेला।
फिलहाल देश सेवा के जुनून में हवाबाजी का शौक, हवा की तरह ही भैया टिकते कहीं नहीं हैं। बस बहते रहते हैं। आराम से.. अपनी रौ में कभी महुआ कभी हसनपुर, है न भैया कमाल के।