Patna News: पटना में भीषण डकैती, अस्पताल संचालक के घर से 15 लाख के गहने सहित 10 लाख नगदी उड़ाए, 8 की संख्या में थे डकैत

Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डकैतों ने अस्पताल संचालक के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

पटना में भीषण डकैती - फोटो : reporter

Patna News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। डकैतों ने अस्पताल संचालक के घर से 15 लाख के गहने सहित 10 लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

अस्पताल संचालक के घर में भीषण चोरी 

दरअसल, पूरा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार देर रात आठ अपराधियों ने एक अस्पताल संचालक के घर में घुसकर बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया। घटना आदर्श नगर के सेक्टर E की है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है।

लाखों लेकर फरार

बताया गया है कि रात के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने मुख्य गेट को बाहर से बंद कर दिया और घर के दूसरे हिस्से में रखे लाखों रुपये नकद और सोने के जेवरात लूट लिए। घर में संचालक के दो भाई एक बैंक अधिकारी और दूसरा सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मां के गहनों समेत सभी परिजनों की कीमती चीजें अपराधी ले भागे।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। जांच के लिए कई साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पूर्वी पटना के एसपी परिचय कुमार से जब घटना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि सूचना मिलने के बाद जांच कर पुष्टि की जाएगी। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट