Bihar News: पटना की स्नैक्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लपटों के बीच काम कर रही महिलाओं में मचा चीत्कार
Bihar News: राजधानी पटना में स्नैक्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। लपटों के बीच काम कर रही महिलाओं के बीच चीत्कार मच गया। वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
Bihar News: राजधानी पटना से सटे दनियावां प्रखंड के शाहजहाँपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव स्थित दादीजी स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड में रविवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में काम कर रही महिलाओं ने समय रहते धुआं देखकर मशीनें बंद कर दीं और बाहर निकल आईं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
अचनाक स्नैक्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत एक पैकिंग मशीन से धुआं निकलने के बाद हुई और कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री धुएं से घिर गई। सूचना मिलते ही शाहजहाँपुर थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फतुहा और पटना से करीब 7–8 दमकल गाड़ियों ने पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इलाके में मचा हड़कंप
घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए और परिजनों की कुशलता की जानकारी लेने लगे। भीड़ बढ़ने पर कंपनी के स्टाफ और स्थानीय प्रशासन ने फैक्ट्री के गेट से लोगों को हटाया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि प्रबंधन और प्रशासन ने आग से हुए नुकसान पर कोई जानकारी साझा नहीं की और मीडिया को भी अंदर जाने से रोक दिया गया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, जिस तरह से कंपनी और प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है, उससे आग से भारी नुकसान होने की आशंका और गहरी हो गई है। स्थिति का स्पष्ट आकलन न होने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।
पटना से रंजनीश की रिपोर्ट