Bihar News : गोपालगंज में युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, एसपी ने कहा-दोषियों पर होगी कार्रवाई

GOPALGANJ : जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक से धर्म पूछकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नगर थाना क्षेत्र के नोनिया टोली निवासी बिगू कुमार शाह उर्फ विपुल कुमार साहनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित बिगू का आरोप है कि बीते दिन वह बाईपास सड़क के पास मौजूद था, तभी अचानक 8 से 10 लोगों ने उसे जबरन उठाया और नगर थाना क्षेत्र के फतहा गांव ले गए। वहां पर आरोपियों ने उससे उसका धर्म पूछा और धर्म के नाम पर उसकी बेरहमी से पिटाई की।
बिगू का कहना है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। पीड़ित की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल फतहा दरगाह का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस पूरे मामले में पीड़ित आवेदक बिगू कुमार, निवासी चितु टोला थाना थावे से मिलकर घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि वायरल वीडियो में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और सभी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की जांच में सहयोग करें। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश जारी है।
गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट